scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअजान मुद्दे पर मनसे की पुणे इकाई के नेता ने कहा, ठाकरे से बातचीत के बाद संतुष्ट हूं

अजान मुद्दे पर मनसे की पुणे इकाई के नेता ने कहा, ठाकरे से बातचीत के बाद संतुष्ट हूं

Text Size:

मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) मस्जिदों के ऊपर लगे लाउड स्पीकर से अजान के मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे से मतभेद रखने वाले, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के, पुणे के एक पदाधिकारी ने सोमवार को कहा कि उनकी शंकाओं का पूरी तरह समाधान हो गया है इसलिए वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की पुणे इकाई के अध्यक्ष वसंत मोरे ने कहा कि उन्होंने आज ठाकरे से मुलाकात की और बातचीत से “सौ प्रतिशत” संतुष्ट हुए।

मोरे ने कहा, “सारी शंकाएं दूर हो गई हैं। राज साहब ने मुझे कल ठाणे की रैली में आने को कहा है। उन्होंने कहा कि मुझे रैली में सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। मैं सौ प्रतिशत संतुष्ट हूं। मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि मैं मनसे में हूं और मनसे में ही रहूंगा।”

ठाकरे ने दो अप्रैल को यहां शिवाजी पार्क में गुड़ी पड़वा रैली के दौरान कहा था कि वह मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर से अजान का जवाब हनुमान चालीसा से देंगे। इस पर मोरे ने कहा था कि उनके निकाय वार्ड में ठाकरे के आदेश का पालन करना कठिन होगा।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments