scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशपुणे:दहेज की मांग पर बहू के आत्महत्या करने के मामले में राकांपा नेता के परिवार के तीन लोग गिरफ्तार

पुणे:दहेज की मांग पर बहू के आत्महत्या करने के मामले में राकांपा नेता के परिवार के तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

पुणे, 21 मई (भाषा) पुणे जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता के परिवार के तीन सदस्यों को अपनी बहू को दहेज की मांग को लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के बाद महिला ने पिंपरी-चिंचवाड़ के बावधन इलाके में स्थित अपने ससुराल में 16 मई को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने बताया कि महिला के पति शशांक, सास लता राजेंद्र हगवणे, ससुर राजेंद्र हगवणे (जो राकांपा नेता हैं), ननद करिश्मा और देवर सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और घरेलू हिंसा से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने पीड़िता के पति, सास और ननद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि ससुर और देवर फरार हैं।

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने पूरे प्रकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और न्यायिक जांच तथा पीड़ित परिवार के लिए शीघ्र न्याय की मांग की।

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए पुणे जिले के बारामती से सांसद सुले ने कहा, ‘यह घटना बेहद दुखद है। हगवणे परिवार मुलशी और पुणे में एक प्रमुख नाम है। उनके दादा ने कई दशकों तक पंचायत समिति में अच्छा काम किया था।’

शिकायत में महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि शादी के दौरान उन्होंने उसके पति के परिवार को 51 तोला (595 ग्राम) सोना, चांदी और एक एसयूवी दी थी, लेकिन उनकी बेटी के ससुराल वाले उस पर जमीन खरीदने के लिए दो करोड़ रुपये और लाने का दबाव बना रहे थे।

पीड़िता के माता-पिता ने यह भी दावा किया कि मौत से पहले उनकी बेटी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था और उन्होंने उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताई।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments