पुणे, 29 अक्टूबर (भाषा) पुणे पुलिस को संदेह है कि शहर का कुख्यात अपराधी नीलेश घायवाल धोखाधड़ी से पासपोर्ट हासिल करने के बाद फिलहाल ब्रिटेन में है और पुलिस ने ब्रिटिश उच्चायोग को पत्र लिखकर उसे हिरासत में लेने और प्रत्यर्पित करने की मांग की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पुलिस का मानना है कि हत्या और जबरन वसूली सहित कई मामलों में वांछित घायवाल ब्रिटेन चला गया है, क्योंकि उसका बेटा वहां रहता है।
उसके फरार होने से कुछ दिन पहले 18 सितंबर को शहर के कोथरूड इलाके में ‘रोड रेज’ की एक घटना के बाद उसके सहयोगियों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसके बाद घायवाल के खिलाफ शहर में एक मामला दर्ज किया गया था।
उसके फरार होने के बाद पुणे पुलिस ने अवैध रूप से पासपोर्ट हासिल करने सहित उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि घायवाल ब्रिटेन चला गया है क्योंकि उसका बेटा वहां रहता है। हमने भारत में ब्रिटिश उच्चायोग को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है कि उसने वीजा कैसे हासिल किया, वह ब्रिटेन में कितने समय से रह रहा है, उसने किस तरह का वीजा हासिल किया है और परमिट की समाप्ति तिथि क्या है।’
उन्होंने कहा कि शहर की पुलिस ब्रिटेन में घायवाल के ठिकाने, उसका बेटा किस विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है और उसकी शिक्षा का खर्च कौन उठा रहा है, इस बारे में भी विवरण मांग रही है।
अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पत्र में कहा गया है कि घायवाल का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, इसलिए अगर वह वर्तमान में ब्रिटेन में है तो उसे हिरासत में लेने और प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।’
पुणे पुलिस पहले ही घायवाल के खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ जारी कर चुकी है और इंटरपोल के माध्यम से ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी करने की भी मांग की है।
भाषा
सुमित वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
