scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशपुणे पुलिस ने ‘ड्रग पार्टी’ पर छापे का वीडियो लीक नहीं किया: पुलिस आयुक्त

पुणे पुलिस ने ‘ड्रग पार्टी’ पर छापे का वीडियो लीक नहीं किया: पुलिस आयुक्त

Text Size:

पुणे, 29 जुलाई (भाषा) पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के इन आरोपों को मंगलवार को खारिज कर दिया कि पुलिस ने ‘ड्रग पार्टी’ पर छापे का वीडियो जानबूझकर लीक किया है, जिसमें उनके दामाद दिख रहे हैं।

कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘पुलिस कार्रवाई पर संदेह व्यक्त करने का कोई कारण नहीं है। पूरी कार्रवाई पारदर्शी और कानून के अनुसार की गई।’

पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे खराड़ी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट में चल रही ‘ड्रग पार्टी’ पर छापा मारा, जिसके बाद खडसे के दामाद प्रांजल खेवलकर और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कोकीन, गांजा, हुक्का सेट और शराब की बोतलें जब्त करने का दावा किया है।

खडसे ने दावा किया है कि पुलिस ने छापेमारी के वीडियो और खेवलकर की निजी तस्वीरें लीक कर दी हैं।

पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘पुलिस की कार्रवाई पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है। मामले में पुलिस ने कोई जानकारी उजागर नहीं की। पुलिस ने कोई वीडियो या फोटो लीक नहीं किया।’

पुलिस द्वारा खेवलकर की गतिविधियों पर नजर रखे जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने के बाद पार्टी पर छापा मारा गया था।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments