scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमदेशजीबीएस के प्रकोप के बीच पुणे नगर निगम ने 19 निजी आरओ जल संयंत्रों को सील किया

जीबीएस के प्रकोप के बीच पुणे नगर निगम ने 19 निजी आरओ जल संयंत्रों को सील किया

Text Size:

पुणे, पांच फरवरी (भाषा) पुणे नगर निगम ने जीबीएस प्रकोप के केंद्र नांदेड़ गांव क्षेत्र में 19 निजी आरओ संयंत्रों को सील कर दिया है, क्योंकि जांच में पुष्टि हुई है कि इन संयंत्रों का पानी पीने योग्य नहीं है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिन में पुणे जिले में संदिग्ध ‘गुलियन-बैरे सिंड्रोम’ (जीबीएस) के चार नए मामले सामने आए, जो एक दुर्लभ तंत्रिका विकार है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या 170 हो गई।

धायरी-नांदेड़ क्षेत्र में स्थित अब सील कर दिए गए निजी स्वामित्व वाले रिवर्स-ऑस्मोसिस (आरओ) संयंत्र, आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों को बोतलबंद पानी की आपूर्ति करते थे।

इस कार्रवाई के बाद पुणे नगर निगम (पीएमसी) के जल आपूर्ति विभाग ने क्षेत्र में दूषित जल के वितरण को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने की योजना की घोषणा की।

पीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज पी बी ने कहा, ‘निजी तौर पर संचालित कुछ आरओ संयंत्रों से एकत्र किए गए पानी के नमूनों की जांच के दौरान यह पाया गया कि नांदेड़ और आसपास के क्षेत्र में संचालित 19 ऐसे आरओ संयंत्रों का पानी पीने के लिए अनुपयुक्त था।’

उन्होंने कहा, ‘इसके अनुसार इन सभी 19 आरओ संयंत्रों को सील कर दिया गया है और उनका काम बंद कर दिया गया है।’

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments