scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेश‘जिपलाइन टॉवर’ से गिरने से पुणे की एक आईटी पेशेवर की हुई मौत

‘जिपलाइन टॉवर’ से गिरने से पुणे की एक आईटी पेशेवर की हुई मौत

Text Size:

पुणे, 21 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में भोर तहसील के एक ‘एडवेंचर पार्क’ में ‘जिपलाइन टावर’ से गिरने से 28 वर्षीय एक आईटी पेशेवर की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इस रिसॉर्ट के संचालकों की ओर से कोई लापरवाही तो नहीं बरती गयी।

पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार को भोर तहसील के ‘राजगढ़ वाटर पार्क रिसॉर्ट’ में उस समय घटी जब आईटी पेशेवर तरल अटपलकर अपनी जिपलाइन गतिविधि शुरू करने की तैयारी कर रही थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘वह जिपलाइन रेलिंग में सुरक्षा हुक लगाने का प्रयास करते हुए लोहे के एक छोटे स्टूल पर चढ़ी। लेकिन स्टूल फिसल गया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 30 फुट नीचे एक अन्य रेलिंग पर गिर गई।’’

अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जिपलाइन एक केबल या रस्सी होती है जो अलग-अलग ऊंचाइयों के दो मुहानों के बीच टिकी होती है और उस पर एक व्यक्ति मनोरंजन के लिए एक लटके हुए पुली या हैंडल के माध्यम से सरकता है।

पुणे के धायरी क्षेत्र की निवासी अटपलकर अपने परिवार के साथ रिसॉर्ट में आई थी।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments