पुणे, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार को खाई में गिरी एक वैन के चालक को गिरफ्तार करके पुलिस ने उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दुर्घटना में 10 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।
पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वैन चालक ऋषिकेश करांडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले कृत्य को अंजाम देने और अवैध परिवहन में शामिल होने का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर यात्रियों से भरी एक पिकअप वैन पहाड़ी इलाके की एक खाई में गिर गई थी।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में 10 महिलाओं की मौत हो गई थी और 30 अन्य यात्री घायल हो गये थे।
वाहन में सवार सभी यात्री पुणे जिले में एक मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, 40 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रहा वाहन अपराह्न करीब एक बजे रास्ते में ढलान पर चढ़ने में नाकाम रहा और फिसलते हुए 25 से 30 फुट नीचे गिर गया।
पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार यात्रियों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे तथा यह हादसा संभवतः क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने के कारण हुआ होगा। पुलिस के मुताबिक, पिकअप वैन में सवार लोग पापलवाड़ी गांव के रहने वाले थे और श्रावण महीने के सोमवार को खेड़ तहसील स्थित श्री क्षेत्र महादेव कुंडेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पैत गांव के पास यह दुर्घटना हुई।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.