पुणे, 21 मई (भाषा) पुणे की एक अदालत ने मंगलवार को एक कार हादसे के मामले में विभिन्न रेस्तरांओं के एक मालिक और दो प्रबंधकों को 24 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
एक कार की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गयी थी। यह कार कथित रूप से 17 वर्षीय एक किशोर चला रहा था।
‘कोजी’ रेस्तरां के मालिक नमन प्रह्लाद भूतडा और प्रबंधक सचिन काटकर एवं ‘ब्लैक क्लब’ होटल के मालिक संदीप सांगले को अदालत में पेश किया गया था। ये तीनों इस मामले में आरोपी हैं।
सात दिनों के लिए आरोपियों की हिरासत मांगते हुए अभियोजन पक्ष ने अदालत से कहा कि आरोपियों के स्वामित्व या उनके प्रबंधन वाले (खान-पान) प्रतिष्ठानों ने लड़के और उसके दोस्तों को उनकी उम्र की पुष्टि किये बिना शराब परोसी।
अभियोजन पक्ष एवं बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस पी पोंकसे ने तीनों आरोपियों को 24 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
अधिकारियों के अनुसार रविवार तड़के कल्याणी नगर में एक कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह पोर्शे कार कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था और उसने शराब पी रखी थी।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा के रूप में हुई है जो आईटी पेशेवर थे और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को आरोपी किशोर अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े नौ बजे से देर रात एक बजे के बीच इन प्रतिष्ठानों में गया था और कथित तौर पर शराब पी थी।
पुलिस ने किशोर के पिता को हिरासत में ले लिया है और दो होटलों के तीन कार्यकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.