scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशपुणे : बस में लगी आग, यात्री बाल-बाल बचे

पुणे : बस में लगी आग, यात्री बाल-बाल बचे

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

पुणे, एक नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस में आग लग गई, हालांकि उसमें सवार 42 यात्री बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। उन्होंने बताया कि घटना येरवदा इलाके के शास्त्री चौक के पास तब हुई जब बस यवतमाल जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बस चालक और परिचालक ने जब वाहन से धुंआ उठता देखा, तब उन्होंने फौरन बस रोकी और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया।

अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के उतरते ही आग तेज हो गई और लपटें उठने लगीं। उन्होंने बताया,‘‘इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और बस में लगी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।’’

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चली है।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments