scorecardresearch
मंगलवार, 1 जुलाई, 2025
होमदेशपुणे: पंचायत की मंजूरी ना मिलने पर ईरानी सर्वोच्च नेता की तस्वीर वाला बैनर गांव से हटाया गया

पुणे: पंचायत की मंजूरी ना मिलने पर ईरानी सर्वोच्च नेता की तस्वीर वाला बैनर गांव से हटाया गया

Text Size:

पुणे, 30 जून (भाषा) पुणे के बाहरी इलाके लोनी कलभोर में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनके पूर्ववर्ती रूहोल्ला खुमैनी की तस्वीरों वाले बैनर को ग्राम पंचायत की अनुमति के अभाव में हटा दिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह बैनर मुहर्रम के महीने में ईरानी समुदाय के सदस्यों द्वारा लगाया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतें मिलने के बाद समुदाय के सदस्यों ने बैनर हटा दिया। पोस्टर की विषय-वस्तु पर कोई आपत्ति नहीं है। मुद्दा स्थानीय ग्राम पंचायत से अनुमति न मिलने का था।’’

भाषा संतोष धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments