scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशपुलवामा आतंकी हमला : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले छात्रों पर कार्रवाई

पुलवामा आतंकी हमला : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले छात्रों पर कार्रवाई

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के संबंध में सोशल मीडिया पर आपत्तिदनक टिप्पणी करने वाले कई छात्रों पर उत्तर प्रदेश में कार्रवाई हुई है और फेसबुक पोस्ट को लेकर गुवाहाटी में एक कॉलेज की शिक्षका को निलंबित कर दिया गया है.

Text Size:

लखनऊ:  पुलवामा आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कई छात्रों पर उत्तर प्रदेश में कार्रवाई हुई है. राजधानी लखनऊ के जयनारायण पीजी कॉलेज के बीए प्रथम वर्ष के छात्र रजब खान को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है.

एक छात्रनेता की तहरीर पर हुसैनगंज पुलिस ने रजब पर देशद्रोह व आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की है. काॅलेज ने आरोपी छात्र को निष्कासित कर दिया है. इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलजी, लखनऊ कान्यकुब्ज कालेज के छात्रों की भी सोशल मीडिया पर आई टिप्पणी लोगों को आहत किया है.

दरअसल, जेएनपीजी काॅलेज के आरोपित छात्र रजब ने वाॅट्सऐप पर एक छात्र चैटिंग के दौरान पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ जवानों को लेकर के अभद्र टिप्पणी की. उस छात्र ने इसकी शिकायत की. मामला तूल पकड़ते देख हुसैनगंज के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई.

थोड़ी देर बाद कृष्णानगर पुलिस ने रजब को गिरफ्तार करके हुसैनगंज पुलिस के हवाले कर दिया.

टिप्पणी वायरल होने पर आक्रोशित लोगों ने कृष्णानगर इलाके में रहने वाले रजब के घर व थाने पर प्रदर्शन किया. सख्त कार्रवाई की मांग की. इसी बीच काॅलेज ने रजब को निष्कासित कर दिया.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का छात्र भी इस तरह के मामले में निलंबित कर दिया गया. दरअसल छात्र ने अपने ट्विटर एकाउंट पर हमले का जिक्र करते हुए उड़ी फिल्म के चर्चित डायलॉग ‘हाऊ इज द जोश’ का मजाक उड़ाया . जब विवाद बढ़ा तो छात्र ने पोस्ट डिलीट कर दी. पुलिस ने आरोपी छात्र पर केस दर्ज किया है. इसके बाद उसको विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है.

वहीं मुरादाबाद के एमआइटी काॅलेज के छात्र द्वारा अपने फेसबुक वाल पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने पर विवाद इतना बढ़ गया कि उसने हिंसा का रूप ले लिया है. छात्रों के गुटों के बीच फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं. कॉलेज को बंद कर दिया गया . इसके अलावा रामपुर के तारिख अली खां उर्फ टिंकू ने फेसबुक अकाउंट पर आतंकी हमले में जवानों के शहीद होने पर खुशी जताई थी. मैसेज वायरल होने की जानकारी पर पुलिस ने उसके खिलाफ आइटी एक्ट और धारा में मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस व खफिया एजेंसियों की निगरानी सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पर है.

गुवाहाटी में कॉलेज शिक्षका निलंबित

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के संबंध में एक फेसबुक पोस्ट को लेकर गुवाहाटी में एक कॉलेज की शिक्षका को निलंबित कर दिया गया है.

शहर के आइकॉन अकेडमी जूनियर कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर के रूप में काम करने वाली पाप्री बनर्जी ने गुरुवार को आतंकवादी हमले की निंदा की, लेकिन जम्मू एवं कश्मीर में नागरिकों पर अत्याचार के लिए भारतीय सेना को भी दोषी ठहराया.

कॉलेज प्राधिकारियों की ओर से शनिवार को जारी एक पत्र में कहा गया है, ‘जब तक सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले को हल नहीं कर लिया जाता है, तब तक आपको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है.’

बनर्जी ने कहा कि पोस्ट को लेकर उन्हें विभिन्न यूजर्स से धमकियां मिली हैं.

उन्होंने शनिवार को एक अन्य फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मेरे इनबॉक्स में लगातार दुष्कर्म, मारपीट और जान से मार देने की धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. अगर मुझे कोई नुकसान पहुंचता है तो असम पुलिस को मेरी पिछली एफआईआर में दर्ज नामों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, वे पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे.’

(आईएएनएस इनपुट के साथ )

share & View comments