scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशजैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान आर्मी का एक बच्चा है: भारतीय सेना

जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान आर्मी का एक बच्चा है: भारतीय सेना

सेना की ओर से कहा गया कि जैश-ए-मोहम्मद ने आईएसआई की मदद से ही पुलवामा आतंकी हमले को अंजाम दिया. हमें कोई शक नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: पुलवामा हमले को लेकर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पत्रकारों को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट केजीएस जनरल ढिल्लन ने कहा,’हमले के 100 घंटे बाद हमने तीन आतंकियों को मार गिराया.’

ढिल्लन ने कहा कि जिसने भी हथियार उठाए हैं, उन सभी को मारा जाएगा.

लेफ्टिनेंट केजीएस जनरल ढिल्लन ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान सेना और आईएसआई शामिल है.’

लेफ्टिनेंट ढिल्लन ने यह भी कहा कि 14 फरवरी को जिस तरह का हमला हुआ, इस प्रकार का हमला कश्मीर में काफी दिनों बाद हुआ है. इस प्रकार के हमलों से निपटने के लिए उन्होंने सभी विकल्प खुले रखे हैं.

वहीं सीआरपीएफ के आईजी जुल्फिकार हसन ने कहा, ‘हेल्पलाइन नंबर 14411 देशभर में कश्मीरियों की मदद कर रहा है. देशभर में जितने भी कश्मीरी बच्चे पढ़ रहे हैं उनकी मदद की सुरक्षा की जाएगी. जैश को आईएसआई कंट्रोल कर रही है.’

लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा इस हमले में पाकिस्तानी सेना 100 फीसदी शामिल हैं. इसमें हमें और आपको कोई शक नहीं है.’

कश्मीर आईजी एसपी पाणि ने कहा, ‘कश्मीर में युवाओं की आतंकियों द्वारा नियुक्ति पिछले महीनों में बहुत कम हुई है.
इसमें परिवार बहुत बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. हम परिवारों और समाज से आग्रह करना चाहते हैं कि वे ऐसी भर्तियों को कम करने में मदद करे.’

सीआरपीएफ का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद हमने काफिले के नियम बदल दिए हैं. वहीं ढिल्लन ने कहा, ‘पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान को आईएसआई से निर्देश मिले थे’.

share & View comments