scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभूमि पूजन से पहले राम जन्मभूमि के पुजारी को कोरोना हुआ, सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी भी चपेट में

भूमि पूजन से पहले राम जन्मभूमि के पुजारी को कोरोना हुआ, सुरक्षा में तैनात 14 पुलिसकर्मी भी चपेट में

दिप्रिंट से मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि उनका, ड्राइवर और गनर का टेस्ट नेगेटिव आया है लेकिन सहायक पुजारी प्रदीप दास का पाॅजिटिव. कई पुलिसकर्मी भी पाॅजिटिव पाए गए हैं.

Text Size:

लखनऊ: 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी कोरोना संकट से घिर गई है. राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पाॅज़िटिव पाए गए हैं. हालांकि प्रशासन अभी इस पर चुप्पी साधे बैठा है लेकिन मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने इसकी पुष्टि की है.

प्रस्तावित मंदिर कैंपस में तैनात 14 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है जिसकी पुष्टि सीएमओ घनश्याम सिंह ने की है. इसके बाद से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं और तैयारियों से जुड़े दूसरे स्टाफ का टेस्ट कराया जा रहा है.

दिप्रिंट से बातचीत में मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि उन्होंने अपना, ड्राइवर और गनर का टेस्ट कराया जो कि नेगेटिव आया है लेकिन सहायक पुजारी प्रदीप दास का टेस्ट पाॅजिटिव आया है. कई पुलिसकर्मी भी पाॅजिटिव पाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इनमें फायर ब्रिगेड के सिपाही, पीएसी और पुलिस के जवान शामिल हैं. सभी को अयोध्या शहर के क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

बता दें कि बीते 25 जुलाई को यूपी के सीएम योगी भी अयोध्या आए थे. उन्होंने वहां पर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान प्रदीप दास भी मौजूद थे.

सीएमओ और डीएम नहीं कर रहे कन्फर्म

अयोध्या के डीएम अनुज झा और सीएमओ घनश्याम सिंह ने पुजारी को कोरोना होने की बात से इंकार किया है. डीएम अनुज झा का कहना है कि रोजाना कोरोना के दर्जनों केस आ रहे हैं, सबके नाम नहीं बताए जा सकते. मंदिर के पुजारी को लेकर मीडिया जो रिपोर्ट्स चल रहा है वो उनको वेरिफाई कराएंगे. इसके बाद ही कुछ कह पाएंगे. वहीं सीएमओ घनश्याम सिंह ने भी इससे इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि वह शाम तक ही इसकी पुष्टि कर सकते हैं, अभी तक तो ऐसी कोई जानकारी नहीं है.

तैयारियों पर पड़ेगा असर लेकिन नहीं रुकेगा कार्यक्रम

भूमि पूजन कार्यक्रम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 5 अगस्त की तैयारियों पर इसका थोड़ा असर जरूर पड़ेगा लेकिन कार्यक्रम टलेगा नहीं क्योंकि मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास व उनके अन्य सहयोगी स्वस्थ हैं. केवल एक सहायक पुजारी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. हालांकि पुजारी के संपर्क में आए कितने लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है या टेस्ट किया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं दे रहा.

यूपी के पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस मामले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यूपी में सब राम भरोसे है. राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए, साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. योगी जी ने उत्तर प्रदेश का मजाक बना कर रख दिया है, हर व्यक्ति अब यहां ‘राम भरोसे’ है. प्रधानमंत्री को भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास करने अयोध्या आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, लाल कृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवत जैसे प्रमुख लोगों के आने की भी उम्मीद है. ऐसे में इस भूमि पूजन कार्यक्रम की भव्यता और प्रचार में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व वीएचपी कार्यकर्ता पिछले एक महीने से लगे हुए हैं.

share & View comments