पुडुचेरी, 26 जनवरी (भाषा) उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने बुधवार को यहां तिरंगा फहराकरर 73वें गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत की।
तेलंगाना का भी प्रभार संभाल रहीं सुंदरराजन वहां ध्वजारोहण के बाद यहां पहुंची। उपराज्यपाल ने पुडुचेरी पुलिस के सलामी गारद का निरीक्षण किया और मेधावी पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किये।
उन्होंने पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, भूतपूर्व सैनिकों और पूर्व एनसीसी कैडेट्स सोसायटी द्वारा गठित फ्यूचर इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली।
एक घंटे तक चले समारोह में मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, गृह मंत्री ए. नमस्वियम और अन्य मंत्री, मुख्य सचिव अश्विनी कुमार, शीर्ष पुलिस अधिकारी और जिला कलेक्टर ई. वल्लवन मौजूद थे।
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.