पुडुचेरी, 27 फरवरी (भाषा) पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने रविवार को घोषणा की कि उनकी सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन से केंद्र-शासित प्रदेश लौटने वाले छात्र-छात्राओं की यात्रा का खर्च उठाएगी।
यहां एक सरकारी स्कूल में पांच साल तक के बच्चों के लिए व्यापक पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब रंगासामी ने कहा कि उनके प्रशासन ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और यूक्रेन में भारत के राजदूत को पत्र लिखकर पहले ही युद्ध प्रभावित देश में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया था।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार पुडुचेरी वापस आने वाले छात्रों के हवाई टिकट का खर्च वहन करेगी। पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र के चार-चार छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
भाषा पारुल नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.