scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशनवी मुंबई में ट्रक से 9.7 लाख रुपये का सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल जब्त किया गया

नवी मुंबई में ट्रक से 9.7 लाख रुपये का सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल जब्त किया गया

Text Size:

ठाणे, 10 मई (भाषा) पुलिस ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के चावल से लदा एक ट्रक जब्त किया जिसे कथित तौर पर नवी मुंबई में ले जाया जा रहा था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सात मई को पनवेल के पलास्पे फाटा में वाहन को रोका और 9.7 लाख रुपये का खाद्यान्न जब्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने चालक से पूछताछ की तो उसने दावा किया कि चावल की खेप इलाके में एक निजी कंपनी को देने के लिए थी। हालांकि, जांच करने पर पाया कि चावल की बोरियों में पीडीएस वितरण के लिए विशेष रूप से लेबल किए गए अनाज थे।’’

अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि चावल खालापुर से खरीदा गया था और इसे निर्यात उद्देश्यों के लिए सीएफएस (कंटेनर फ्रेट स्टेशन) एजेंट को सौंपा जाना था। आगे की जांच में मिलावट के संकेत मिले जिससे दुरुपयोग की आशंका और पुख्ता हुई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब तक 9.7 लाख रुपये मूल्य के 1,279 चावल के बोरे जब्त किए हैं।

अधिकारी ने बताया कि ट्रांसपोर्टर और उस औद्योगिक इकाई के मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है जहां से चावल आया था।

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments