( तस्वीर सहित )
नयी दिल्ली, चार सितंबर (पीटीआई फैक्ट चेक): बिजली चोरी से जुड़ी घटनाओं के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है जिसमें एक शख्स को बिजली कर्मचारियों को धमकाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि यह घटना भारत के किसी शहर की है।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने जब वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे की पड़ताल की तो पाया कि वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान में चार साल पहले हुई एक घटना का है। सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान के पुराने वीडियो को भारत का बताकर गलत दावे के साथ ‘शेयर’ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने यह कहते हुए इसे साझा किया, “मैं बिजली चोरी करुंगा! मैं तुम्हें मीटर नहीं लगाने दूंगा। मैं नहीं मानूंगा। मरुंगा या मारूंगा। देश में ये तालिबान बढ़ते जा रहे हैं…, चाहे यह भारत की पुलिस हो या कोई और सरकारी विभाग, उनके सामने ये भीगी बिल्ली बन जाते हैं।’’
यूजर ने इस पोस्ट पर आगे लिखा,‘‘ देखो, ये कितनी इज्जत से बात कर रहे हैं लेकिन अगर एक हिंदू यही बात कहे तो ये सरकारी कर्मचारी अचानक से सुपरमैन बन जाते हैं और मार मार कर उसका कचूमर निकाल देते हैं।’’
इस पोस्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समान दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इसे 48,000 से अधिक बार देखा गया और करीब 972 बार रिट्वीट किया गया।
दावे की सत्यता जांचने के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और फिर रिवर्स इमेज सर्च की मदद से 360digitaltv नाम के फेसबुक पेज पर पहुंची। पेज पर 6 अगस्त 2020 को शेयर किया गया यह वीडियो पाकिस्तान के कराची शहर का बताया गया था।
गूगल पर संबंधित ‘कीवर्ड’ की मदद से ‘सर्च’ करने पर हमें घटना से जुड़ी खबर पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘सियासत डॉट पीके’ पर भी मिली। 28 जुलाई 2020 को प्रकाशित खबर में बताया गया कि पाकिस्तान के कराची में एक शख्स बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था, लेकिन वह अपनी गलती मानने से इनकार करता रहा और पूछताछ करने आए सरकारी कर्मचारी को धमकाने लगा।
पीटीआई फैक्ट चेक की पड़ताल से यह साफ है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कराची का है। सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान में जुलाई 2020 में हुई घटना के वीडियो को भारत का बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। इस पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां भी पढ़ सकते हैं – (https:horturl.at/AfXW3l)
किसी भी दावे या सोशल मीडिया पोस्ट की तथ्य-जांच के लिए, पीटीआई फैक्ट चेक को व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 पर संपर्क किया जा सकता है।
पीटीआई फैक्ट चेक
आशिषा मनीषा नरेश
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.