( तस्वीर सहित )
नयी दिल्ली, छह सितंबर (पीटीआई फैक्ट चेक) हरियाणा में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने एक फर्जी ओपिनियन पोल का ग्राफिक साझा किया है। इसमें हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 26-36 सीटें, कांग्रेस को 35-40 सीटें और आम आदमी पार्टी (आप) को 15-20 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
पीटीआई फैक्ट चेक ने अपनी जांच में पाया कि ‘रिपब्लिक टीवी-मैट्रिक्स’ ने आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई ओपिनियन पोल जारी नहीं किया है। पता चला है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा ओपिनियन पोल निराधार है और सोशल मीडिया यूजर ने ईटीवी भारत के ग्राफिक को लेकर उसके आंकड़ों में फेरबदल करके इसे शेयर किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर यूजर ने वायरल ग्राफिक के साथ लिखा, “हम सर्वे में नहीं सीधा सरकार में आते हैं। हरियाणा की जनता की राजनैतिक समझ को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए। ये सत्ता परिवर्तन की लड़ाई है और परिवर्तन कभी पुरानी पार्टी नहीं लाती।”
पोस्ट को अब तक एक हजार से अधिक बार देखा गया।
दावे की सत्यता जांचने के लिए डेस्क ने संबंधित कीवर्ड की मदद से ‘रिपब्लिक टीवी-मैट्रिक्स’ के ओपिनियन पोल को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन हमें इस ओपिनियन पोल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
जांच के दौरान डेस्क ने ‘रिपब्लिक टीवी’ और ‘मैट्रिक्स न्यूज कम्युनिकेशंस’ के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स भी खंगाले। हमें न तो ऐसा कोई ग्राफिक मिला और न ही आगामी हरियाणा चुनाव को लेकर ‘रिपब्लिक टीवी’ के लिए किया गया ऐसा कोई ओपिनियन पोल।
जांच के अगले चरण में डेस्क ने वायरल ग्राफिक को रिवर्स सर्च किया, जिसमें पता चला कि यह ग्राफिक 1 जून 2024 की ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट से मिलते-जुलते टेम्पलेट का है, जिसका इस्तेमाल 2024 के लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल के लिए किया गया था। सोशल मीडिया यूजर ने ‘ईटीवी भारत’ के इसी ग्राफिक के आंकड़ों में फेरबदल कर इसे हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शेयर किया है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव पांच अक्टूबर को होंगे और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
पीटीआई फैक्ट चेक की जांच पुष्टि करती है कि वायरल ग्राफिक में फेरबदल किया गया है। ‘रिपब्लिक टीवी-मैट्रिक्स’ द्वारा आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई ओपिनियन पोल जारी नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा ओपिनियन पोल निराधार है। इस पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां (https://bit.ly/47eei7m) भी पढ़ सकते हैं
सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।
पीटीआई फैक्ट चेक साजन
मनीषा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.