नई दिल्ली: इसरो के भरोसेमंद रॉकेट पीएसएलवी-सी50 ने बृहस्पतिवार को भारत के नवीनतम संचार उपग्रह सीएमएस-01 को कक्षा में स्थापित कर दिया.
उपग्रह के जरिए अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप समेत भारत के विभिन्न हिस्सों में फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के विस्तारित सी बैंड की सेवाएं मिलेंगी.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि उपग्रह का जीवन काल सात साल का होगा.
#CMS01 successfully separated from fourth stage of #PSLVC50 and injected into orbit#ISRO
— ISRO (@isro) December 17, 2020
इसरो अध्यक्ष डॉ के सीवन ने कहा कि पीएसएलवी-सी50 ने सफलतापूर्वक सीएमएस01 संचार उपग्रह को ऑर्बिट में स्थापित कर दिया है. उपग्रह अच्छी तरह काम कर रहा है और अगले चार दिनों में निश्चित स्लॉट में स्थापित हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की स्थिति में इसरो की टीम ने शानदार काम किया है.
PSLV-C50 successfully injected CMS01 communication satellite precisely in predefined orbit. Satellite is functioning very well & will be placed in a specified slot in another 4 days. Teams worked very well & safely under #COVID19 pandemic situation: ISRO Chairman Dr K Sivan https://t.co/SwFOSI6HgU pic.twitter.com/OqL69xuk59
— ANI (@ANI) December 17, 2020