scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशइसरो का संचार सैटेलाइट CMS01 कक्षा में स्थापित, सिवन ने कहा- कोरोना महामारी में हमारी टीम ने शानदार काम किया

इसरो का संचार सैटेलाइट CMS01 कक्षा में स्थापित, सिवन ने कहा- कोरोना महामारी में हमारी टीम ने शानदार काम किया

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि उपग्रह का जीवन काल सात साल का होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: इसरो के भरोसेमंद रॉकेट पीएसएलवी-सी50 ने बृहस्पतिवार को भारत के नवीनतम संचार उपग्रह सीएमएस-01 को कक्षा में स्थापित कर दिया.

उपग्रह के जरिए अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप समेत भारत के विभिन्न हिस्सों में फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के विस्तारित सी बैंड की सेवाएं मिलेंगी.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि उपग्रह का जीवन काल सात साल का होगा.

इसरो अध्यक्ष डॉ के सीवन ने कहा कि पीएसएलवी-सी50 ने सफलतापूर्वक सीएमएस01 संचार उपग्रह को ऑर्बिट में स्थापित कर दिया है. उपग्रह अच्छी तरह काम कर रहा है और अगले चार दिनों में निश्चित स्लॉट में स्थापित हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की स्थिति में इसरो की टीम ने शानदार काम किया है.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस-मुक्त भारत के आह्वान के बाद अब गांधी-मुक्त कांग्रेस की मांग ज़ोर पकड़ रही है, पर गांधी परिवार के पास विकल्प क्या है?


 

share & View comments