जयपुर, 28 जनवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लाभार्थी संबल योजना’ में इंटर्नशिप कर रहे लाभार्थियों के लिए ड्रेस कोड के प्रावधान को निरस्त कर दिया है।
इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अब इस योजना के लाभार्थी सामान्य ड्रेस में ही प्रशिक्षण व इंटर्नशिप कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने योजना के लिए संशोधित दिशानिर्देश नवंबर में जारी किए थे जो एक जनवरी 2022 से लागू हुए। इसके तहत अनिवार्य प्रशिक्षण करने के अलावा ऐसे बेरोजगार युवाओं के लिए ड्रेस कोड टी शर्ट, जैकेट, टोपी लागू करने का भी फैसला किया गया था।
भाषा पृथ्वी कुंज कुंज नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.