चेन्नई, आठ जून (भाषा) अन्नाद्रमुक ने बुधवार को तमिलनाडु सरकार से आग्रह किया कि राज्य के हज यात्रियों को सालाना 10 करोड़ रुपये की सब्सिडी मुहैया कराई जाए और उन लोगों को 1500 रुपये प्रति व्यक्ति की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाए जो केरल के कोच्चि से मक्का-मदीना की यात्रा पर जाते हैं।
अन्नाद्रमुक के सह समन्वयक के पलानीस्वामी ने सत्तारूढ़ द्रमुक से मांग की कि वह केंद्र सरकार पर फिर से चेन्नई से भी हज यात्रियों को सऊदी अरब जाने की इजाजत देने का दबाव बनाए।
उन्होंने कहा कि वार्षिक सब्सिडी प्रदान करने के अन्नाद्रमुक शासन के कदम को जारी रखा जाना चाहिए।
पलानीस्वामी ने यहां एक बयान में कहा कि केंद्र की ओर से सब्सिडी खत्म करने के बाद उनके अगुवाई वाली अन्नाद्रमुक सरकार ने 2018 में हज यात्रा के लिए छह करोड़ रुपये की सालाना सब्सिडी की घोषणा की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “ आग्रह के बाद, मैंने रकम को बढ़ा कर 10 करोड़ रुपये कर दिया था। 2018 से ही सब्सिडी सीधे मुस्लिम हज यात्रियों के बैंक खाते में जाती है।”
भाषा नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.