scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशदिल्ली हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल अधिकारी की मदद नहीं मिली : हरीश रावत

दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रोटोकॉल अधिकारी की मदद नहीं मिली : हरीश रावत

Text Size:

देहरादून, 25 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर देहरादून की उड़ान पकड़ने के लिए उन्हें प्रोटोकॉल अधिकारी की मदद नहीं मिली।

रावत ने दावा किया कि राज्य के प्रोटोकॉल अधिकारी ने इस संबंध में कोई आदेश न होने का हवाला देते हुए मदद से इनकार कर दिया। हालांकि, उसके बाद उन्होंने हवाई अड्डे पर मौजूद केंद्रीय बलों से मदद लेकर उड़ान पकड़ी।

सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर राज्यों के प्रोटोकॉल अधिकारी अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों तथा पूर्व मंत्रियों तक की मदद करते हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली से उड़ान पकड़ने से पहले आखिरी वक्त में उनके पास कुछ लोग मिलने के लिए आ गए जिसके कारण उन्हें देर हो गयी और उन्हें प्रोटोकॉल अधिकारी की मदद की जरूरत पड़ी थी।

रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें कभी किसी सुविधा की आकांक्षा नहीं रही लेकिन जब वह यातायात जाम में फंस जाते हैं तो उन्हें ‘एस्कॉर्ट’ की याद आती है ।

उन्होंने कहा, “सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को, भाजपा के सभी नेताओं को विशेष ‘एस्कार्ट’ दी गयी है लेकिन मुझे बहुत आवश्यक होने की स्थिति में भी ‘एस्कॉर्ट’ की सुविधा नहीं दी जाती।”

इस संबंध में पूछे जाने पर भाजपा की प्रदेश इकाई के महासचिव सुरेश जोशी ने कहा कि उनकी मदद करने वाले केंद्रीय बल भी तो सरकार के ही हैं।

उन्होंने कहा, “रावत जी एक बड़े नेता हैं जो प्रदेश और देश की सारी व्यवस्था के बारे में भली भांति परिचित हैं।”

जोशी ने कहा कि हो सकता है कि प्रोटोकॉल अधिकारी उस समय हवाई अड्डे पर मौजूद नहीं हों, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें केंद्रीय बलों की मदद मिल गयी और उन्होंने उड़ान पकड़ ली।

प्रदेश के प्रोटोकॉल मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा कि वह इस बारे में तथ्यों की जांच करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि वह इस समय अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कांग्रेस नेता का प्रोटोकॉल से आधिकारिक कार्यक्रम जारी हुआ था या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर उन्होंने ऐसी कोई पोस्ट डाली है तो हम तथ्यों की जांच करवा लेंगे ।’’

भाषा दीप्ति खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments