scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशशोपियां में प्रवासी मजदूरों पर हमले के खिलाफ जम्मू में विरोध प्रदर्शन

शोपियां में प्रवासी मजदूरों पर हमले के खिलाफ जम्मू में विरोध प्रदर्शन

Text Size:

जम्मू, 14 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तीन प्रवासी मजदूरों पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी झंडा जलाया और पड़ोसी देश पर जम्मू-कश्मीर में स्थिति को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के गगरान गांव में बृहस्पतिवार को दो नकाबपोश आतंकवादियों ने बिहार के तीन मजदूरों को उनके किराए के मकान में घुसकर गोली मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गए थे।

शिव सेना डोगरा फ्रंट (एसएसडीएफ) के कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में यहां रेन पार्क में एकत्र हुए और पाकिस्तानी झंडा जलाया।

एसएसडीएफ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पाकिस्तान कश्मीर में हालात को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। पहले तो आतंकवादियों ने कश्मीर में एक जवान की हत्या कर दी और अब इन हिंदू मजदूरों को निशाना बनाया। हम इस हमले की निंदा करते हैं।’’

एकम सनातन भारत और इक्कजुट्ट जम्मू पार्टी की युवा शाखा ने भी इस हमले की निंदा करने के लिए हरि सिंह पार्क में प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने भी यहां विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की तथा उसका झंडा जलाया।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments