भोपाल, 26 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शनिवार को भोपाल, इंदौर और मध्य प्रदेश के कई अन्य शहरों और कस्बों में विरोध प्रदर्शन हुए और बंद रखा गया।
कुछ संगठनों द्वारा बंद के आह्वान के बाद पुराने शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों सहित भोपाल के कई हिस्सों में आधे दिन तक दुकानें और बाजार बंद रहे।
इंदौर में विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा बंद के आह्वान को बहुत कम प्रतिक्रिया मिली। बालाघाट, रायसेन, रतलाम और कुछ अन्य जिलों में दुकानें और व्यवसाय बंद रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित बालाघाट में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए और पूरी तरह बंद रहा।
छतरपुर में बंद का असर देखने को मिला और बाजार दिनभर बंद रहे। गांधी चौक बाजार में विरोध प्रदर्शन किया गया और पीड़ितों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया। आगर मालवा जिले के छावनी नाका चौक पर आतंकवाद का पुतला जलाया गया और पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए गए।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भारत रक्षा मंच और राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने किया। रायसेन में व्यापारियों और हिंदू संगठनों के सदस्यों ने हमले की निंदा करते हुए नारे लगाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप-विभागीय मजिस्ट्रेट मुकेश सिंह को सौंपा।
रतलाम के सैलाना कस्बे में आतंकवाद का पुतला जलाया गया। कस्बे में दिनभर बंद रहा। अशोकनगर जिले के शाढ़ोरा इलाके में लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।
भाषा शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
