scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशकृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी दो अक्टूबर तक बैठे रहेंगे: राकेश टिकैत

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी दो अक्टूबर तक बैठे रहेंगे: राकेश टिकैत

दिल्ली-मेरठ राजमार्ग के एक हिस्से पर अपने समर्थकों के साथ आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा, ‘हम दो अक्टूबर तक यहां बैठेंगे.’

Text Size:

गाजियाबाद: किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी दो अक्टूबर तक दिल्ली की सीमाओं पर बैठे रहेंगे.

गत नवम्बर से दिल्ली-मेरठ राजमार्ग के एक हिस्से पर अपने समर्थकों के साथ आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा, ‘हम दो अक्टूबर तक यहां बैठेंगे.’

प्रेस से बातचीत करते हुए, उन्होंने दावा किया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्र तीन बजे के लिए घोषित ‘चक्का जाम’ के दौरान कुछ ‘शरारती तत्वों द्वारा शांति भंग करने की कोशिश’ किये जाने के बारे में कुछ सूचनाएं मिली थीं.

टिकैत (51) ने कहा, ‘इन सूचनाओं के कारण, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ‘चक्का जाम’ नहीं करने का फैसला लिया गया.’

उन्होंने कहा, ‘कोई भी खेती की जमीन को नहीं छू सकता है, किसान इसकी रक्षा करेंगे. किसानों और सैनिकों दोनों को इसके लिए आगे आना चाहिए.’

गाजीपुर बॉर्डर प्रदशर्न स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे.

बैरिकेडिंग के दूसरी तरफ सुरक्षाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए, उन्होंने, हाथ जोड़कर कहा, ‘आप सभी को मेरा प्रणाम. अब आप सभी मेरे खेतों की रक्षा करेंगे.’


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार कृषि कानून की लड़ाई हार चुकी है, अब सिख अलगाववाद का प्रेत जगाना बड़ी चूक होगी


 

share & View comments