नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाल रहे थे. हालांकि किसानों ने तय समय से पहले ही रैली निकालनी शुरू कर दी और दिल्ली पुलिस ने उन्हें जो रूट दिया था उसे छोड़ वह आईटीओ और लाल किले की ओर कूच कर गए. इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
जिसमें एक किसान प्रदर्शनकारी के मारे जाने की खबर है. कानून व्यवस्था को देखते हुए गृहमंत्रालय ने राजधानी के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं वहीं किसान यूनियन ने प्रदर्शनकारियों को सिंघु बॉर्डर वापस लौटने की अपील की है
वहीं पूर्व निर्धारित मार्ग से हटकर प्रदर्शनकारी किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर लाल किला पहुंचे. और कुछ किसानों ने लाल किला परिसर में जमकर हंगामा काटा.
प्रदर्शनकारी लाल किले पर वहां पर भी पहुंच गए जहां 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं और वहां अपना झंडा फहराया.
कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के राष्ट्रीय राजधानी के आईटीओ पहुंचने के बाद लुटियन दिल्ली की ओर बढ़ने की कोशिश पर पुलिस के साथ भिड़ंत हुई.
केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर परेड के तहत किसान मंगलवार को ‘रंग दे बसंती’ और ‘जय जवान जय किसान’ के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय राजधानी की सीमा में दाखिल होने के लिए ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, घोड़ों और यहां तक की क्रेन पर सवार होकर निकले.
जैसे जैसे समय बीतता गया प्रदर्शनकारी बेकाबू होते गए.लाल किले पर हजारों की संख्या में किसान पहुंचे.
बेकाबू भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का भी सहारा लिया लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र होते गए.
कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं.
किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा दिल्ली में लाल किले से लेकर आईटीओ तक हंगामें की खबरे आने के बाद जब भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय एकता के नेता राकेश टिकैत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ हमारे सब लोग शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे हैं. जो लोग गड़बड़ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वो चिन्हित हैं. वो राजनीतिक दल के लोग हैं और इस आंदोलन को खराब करना चाहते हैं.
पुलिस ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के पास बैरिकेड लगाए.
आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठीचार्ज किया ताकि किसानों को तिलक ब्रिज की तरफ तक बढ़ने से रोका जा सके.
दिल्ली में प्रदर्शनकारियों के हंगामें पर दिप्रिंट की टीम की चप्पे चप्पे पर नजर बनी हुई है..उनमें से कुछ चुनिंदा तस्वीरें..