scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशशिक्षक भर्ती में अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े एसएफआई, डीवाईएफआई कार्यकर्ता

शिक्षक भर्ती में अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन, पुलिस से भिड़े एसएफआई, डीवाईएफआई कार्यकर्ता

Text Size:

कोलकाता, 27 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में स्कूली शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता को लेकर यहां साल्ट लेक में राज्य के शिक्षा विभाग के कार्यालय के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एसएफआई और डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) समर्थित इन संगठनों के करीब 30 कार्यकर्ताओं को विकास भवन के निकट अवरोधक तोड़ने का प्रयास करने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किये गए लोगों में डीवाईएफआई की राज्य सचिव तथा पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में उतरने वाली मीनाक्षी मुखर्जी शामिल हैं।

पुलिस वैन में ले जाने के दौरान मुखर्जी ने कहा, ”यह सरकार योग्य उम्मीदवारों को नौकरी नहीं दे सकती, लेकिन लोकतांत्रिक विरोध को कुचल सकती है। हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। यह फासीवादी सरकार हमें हजारों एसएससी उम्मीदवारों की जायज मांगों को उठाने की अनुमति नहीं देगी।”

उन्होंने दावा किया कि वामपंथी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया, हालांकि पुलिस ने इस आरोप का खंडन किया।

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments