scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश'किया था अलर्ट'- नूपुर के खिलाफ देशभर में बवाल, दिल्ली, UP, बंगाल, पंजाब, रांची में प्रदर्शन पर बोला MHA

‘किया था अलर्ट’- नूपुर के खिलाफ देशभर में बवाल, दिल्ली, UP, बंगाल, पंजाब, रांची में प्रदर्शन पर बोला MHA

जामिया मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि मस्जिद की तरफ से किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन का आह्वान नहीं किया गया था. हम इस विरोध-प्रदर्शन का समर्थन नहीं करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और निष्कासित नवीन जिंदल के खिलाफ देशभर के कई हिस्सों में शुक्रवार को प्रदर्शन हुआ. दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब, उत्तर प्रेदश, बंगाल समेत राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे और विरोध दर्ज कराया. वहीं एमएचए ने एक बयान जारी कर कहा था कि उसने प्रदर्शन को लेकर राज्यों को अलर्ट और एडवाइजरी जारी की थी.

जामा मस्जिद दिल्ली के बाहर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों के ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के पैगम्मबर मोहम्मद पर कथित विवादित बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हमने लोगों को वहां से हटा दिया है और हालात नियंत्रण में हैं.

एमएचए ने कहा है कि वह राज्यों को अलर्ट रहने को कहा था, राज्यों को एडवाइजरी जारी की थी.

वहीं जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि मस्जिद की तरफ से किसी तरह के विरोध-प्रदर्शन का आह्वान नहीं किया गया था.

शाही इमाम, जामा मस्जिद, दिल्ली ने कहा, ‘हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं. हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे.’

नवी मुंबई में निकाला मार्च

वहीं नवी मुंबई में मुस्लिम महिलाओं ने निलिंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ विरोध मार्च निकाला है. इसके अलावा महाराष्ट्र के सोलापुर में भी लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में विरोध-प्रदर्शन के दौरान एडीजी की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. यह विरोध मार्च शहर अटाला एरिया में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादित बयान को लेकर हुआ. विरोध प्रदर्शन को लेकर एडीजी ग्राउंड पर निकले थे.

तस्वीरों में सामने आया कि कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी की, बचाव में पुलिस ने भी ऐसा किया.

यह विरोध मार्च तेलंगाना के हैदराबाद में भी हुआ है. वहां मेक्का मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध मार्च दर्ज कराया. जहां पर पुलिस फोर्स और सीआरपीएफ को तैनात किया गया है.

नूपूर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ पंजाब के लुधियाना में भी विरोध-प्रदर्शन हुआ है. यह विरोध प्रदर्शन वहां जामा मस्जिद की ओर से बुलाया गया था. विरोध प्रदर्शन पूरे पंजाब में किया गया और पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की गई.

बंगाल में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में कोलकाता के पार्क सर्कस में जमा हुए और निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी की.

वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भी प्रदर्शन और पथराव हुआ है.

गौरतलब है कि एक चैनल की डिबेट में नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर देश में विरोध के साथ गल्फ देशों भारी विरोध जताया था जिसके बाद भाजपा को अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.


यह भी पढ़ें: ‘कठोर’ धारा 66ए रद्द होने के 7 साल बाद भारत ने UN कान्फ्रेंस में उसी तरह के कदम उठाने का प्रस्ताव रखा


 

share & View comments