गुरुग्राम़ (हरियाणा), चार फरवरी (भाषा) भारतीय थल सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर यहां शुक्रवार को खेरकी धौला टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन किया गया। ‘यूनाइटेड अहीर रेजिमेंटल मोर्चा’ संगठन के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में कई राजनीतिक और धार्मिक समूहों ने हिस्सा लिया, जिससे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर यातायात अवरूद्ध हो गया।
मोर्चा के संस्थापक सदस्य मनोज यादव कांकरौला ने कहा कि भारतीय थल सेना में जाति आधारित 23 रेजिमेंट हैं। उन्होंने कहा, “सेना में बड़ी संख्या में अहीर सैनिक हैं। शहीदों में उनका नाम है। हम अपने अधिकारों की मांग कर रहे हैं ,जो हम लेकर रहेंगे।”
भाषा यश सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.