scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशहैदराबाद में 'कराची बेकरी' का नाम बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद में ‘कराची बेकरी’ का नाम बदलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

Text Size:

हैदराबाद, 11 मई (भाषा) हैदराबाद में लोगों के एक समूह ने यहां ‘कराची बेकरी’ के सामने विरोध प्रदर्शन किया और नाम बदलने की मांग की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

तिरंगा लिए और गले में भगवा गमछा डाले करीब 10-15 लोग शनिवार दोपहर शमशाबाद स्थित कराची बेकरी स्टोर के सामने एकत्र हुए और ‘पाकिस्तान विरोधी नारे’ लगाए।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर दुकान के नाम वाले बोर्ड को डंडे से मारकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में बोर्ड को आंशिक रूप से कपड़े से ढका हुआ देखा गया।

आरजीआई हवाई अड्डा पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कराची बेकरी का नाम बदलने की मांग को लेकर शनिवार दोपहर 10-15 लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।’

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उन पर दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन करके ग्राहकों को बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

शहर स्थित बेकरी श्रृंखला के प्रवर्तकों ने पहले स्पष्ट किया था कि वे ‘100 प्रतिशत भारतीय ब्राण्ड’ हैं।

कुछ समूहों ने पाकिस्तान के एक शहर के साथ इसके संबंध का हवाला देते हुए नाम बदलने की मांग की थी।

पिछले सप्ताह विशाखापत्तनम में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसमें भारत और पड़ोसी देश के बीच संघर्ष के बीच कराची बेकरी का नाम बदलने की मांग की गई थी।

कराची बेकरी के प्रवर्तक राजेश रामनानी और हरीश रामनानी ने कहा कि ब्राण्ड की स्थापना 1953 में हैदराबाद में उनके दादा खानचंद रामनानी ने की थी, जो विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत आ गए थे।

उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी, पुलिस महानिदेश (डीजीपी) और पुलिस से कराची बेकरी की ब्राण्ड पहचान को बनाए रखने व किसी भी जबरन नाम परिवर्तन को रोकने में मदद करने की अपील की।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments