scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशकिसान संगठनों के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री तोमर ने कहा- सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है, 5 दिसंबर को फिर...

किसान संगठनों के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री तोमर ने कहा- सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है, 5 दिसंबर को फिर होगी बैठक

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार और किसानों ने अपना पक्ष रखा. किसानों की चिंता जायज है. सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार खुले मन से किसान यूनियन के साथ चर्चा कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार और किसान संगठनों की दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 12 बजे शुरू हुई बैठक करीब साढ़े सात घंटे चली. लेकिन वार्ता बेनतीजा रही, 5 दिसंबर को किसानों से फिर बातचीत होगी.

सरकार ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों के नेताओं के साथ बैठक में उनकी सभी आशंकाओं को दूर किया है. अगली बैठक शनिवार को प्रस्तावित है.

केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार बातचीत कर रही है और चर्चा के दौरान आने वाला मुद्दा निश्चित रूप से एक समाधान तक पहुंच जाएगा. इसलिए मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे अपना आंदोलन समाप्त करें ताकि दिल्ली के लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार और किसानों ने अपना पक्ष रखा. किसानों की चिंता जायज है. सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार खुले मन से किसान यूनियन के साथ चर्चा कर रही है.

share & View comments