नई दिल्ली : केंद्र सरकार और किसान संगठनों की दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 12 बजे शुरू हुई बैठक करीब साढ़े सात घंटे चली. लेकिन वार्ता बेनतीजा रही, 5 दिसंबर को किसानों से फिर बातचीत होगी.
सरकार ने कहा कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों के नेताओं के साथ बैठक में उनकी सभी आशंकाओं को दूर किया है. अगली बैठक शनिवार को प्रस्तावित है.
The govt is holding talks & the issue that will come up during discussion will definitely reach to a solution. That is why I appeal to farmers to end their agitation so that people of Delhi don't face problems that they are facing due to protests: Agriculture Minister NS Tomar pic.twitter.com/Z7lWYRSllF
— ANI (@ANI) December 3, 2020
केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि सरकार बातचीत कर रही है और चर्चा के दौरान आने वाला मुद्दा निश्चित रूप से एक समाधान तक पहुंच जाएगा. इसलिए मैं किसानों से अपील करता हूं कि वे अपना आंदोलन समाप्त करें ताकि दिल्ली के लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार और किसानों ने अपना पक्ष रखा. किसानों की चिंता जायज है. सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार खुले मन से किसान यूनियन के साथ चर्चा कर रही है.