scorecardresearch
Tuesday, 16 September, 2025
होमदेशशाहजहांपुर में पैगंबर और कुरान पर आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर में पैगंबर और कुरान पर आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

शाहजहांपुर (उप्र) 12 सितंबर (भाषा) शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर कथित रूप से मोहम्मद पैगंबर तथा कुरान पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद भारी भीड़ ने थाने का घेराव कर आक्रोश व्यक्त किया। हालांकि पुलिस ने पोस्ट करने के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आज सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर केके दीक्षित नामक व्यक्ति ने एक पोस्ट किया, जिसमें मुस्लिम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान तथा मोहम्मद पैगंबर के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी थी।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया निगरानी टीम ने जैसे ही वह पोस्ट देखा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया ,“शुक्रवार देर रात एक धर्म के लोगों द्वारा थाने का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी गई। मैं स्वयं अधिकारियों समेत मौके पर पहुंचा और प्रदर्शन कर रहे लोगों को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

उन्होंने कहा कि इसके बाद लोग शांत हुए और उन्हें थाने के सामने से हटा दिया गया।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments