अलीगढ़ (उप्र), दो मई (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विद्यार्थियों के एक समूह ने शुक्रवार को परिसर में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा विश्वविद्यालय के ‘राइडिंग क्लब’ की 41 बीघा जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ विरोध मार्च निकाला।
प्रदर्शन का समापन सर सैयद गेट पर हुआ, जहां प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। बृहस्पतिवार को नगर निगम के अधिकारियों के अचानक पहुंचने से विरोध शुरू हो गया, जिन्होंने जमीन को सरकारी संपत्ति के रूप में चिह्नित करते हुए एक साइन बोर्ड लगाया।
ज्ञापन में जमीन के ‘एकतरफा अधिग्रहण’ की तत्काल और निष्पक्ष जांच का आग्रह किया गया। विश्वविद्यालय का दावा है कि यह जमीन 1940 से उसके कब्जे में है और उसे 1894 के भूमि अधिग्रहण अधिनियम के तहत अधिग्रहित किया गया था।
नगर निगम अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्रवाई के निहितार्थों का आकलन करने के लिए एएमयू शिक्षक संघ आज रात एक आपातकालीन बैठक है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में एएमयू ने कहा कि वह ‘‘भूमि को अपने पास रखने के लिए सभी आवश्यक कानूनी कदम उठा रहा है।’’
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.