scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशविकासशील देशों के हितों की रक्षा करें: एसजेएम ने डब्ल्यूटीओ प्रमुख से कहा

विकासशील देशों के हितों की रक्षा करें: एसजेएम ने डब्ल्यूटीओ प्रमुख से कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से पहले स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने रविवार को वैश्विक संस्था की प्रमुख नोजोजी ओकोंजो-इवेला से भारत और अन्य विकासशील देशों के हितों की रक्षा करने को कहा।

ओकोंजो-इवेला को लिखे एक पत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सहयोगी संगठन ने उनसे बौद्धिक संपदा अधिकारों (ट्रिप्स) के व्यापार-संबंधित पहलुओं को सुनिश्चित करने का आग्रह किया, जो दवाओं, चिकित्सीय, नैदानिक, डिस्पोजेबल और सभी प्रकार के उपकरणों के साथ-साथ कोविड के उपचार में उपयोग किए जाने वाले टीकों तक विस्तारित हैं।

इसने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की प्रमुख से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि बैठक खाद्य सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए अनाज के सार्वजनिक भंडार के मुद्दे के स्थायी समाधान पर पहुंचे।

एसजेएम ने कहा कि जहां दुनिया ने पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा के लिए सार्वजनिक भंडारण के महत्व को देखा, वहीं गरीब देशों को अभी भी अपनी आबादी के अस्तित्व के लिए किफायती भोजन की सख्त जरूरत है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments