scorecardresearch
Friday, 19 December, 2025
होमदेशग्रेटर नोएडा में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़, दो युवतियों सहित तीन हिरासत में

ग्रेटर नोएडा में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़, दो युवतियों सहित तीन हिरासत में

Text Size:

नोएडा (उप्र) , 23 जून (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार की सुबह देह व्यापार के कथित एक अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक कथित ग्राहक तथा दो युवतियों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीटा-2 थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह हमें सूचना मिली कि अंसल गोल्फ लिंक स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।

उन्होंने बताया कि वहां पर छापा मारकर पुलिस ने शोएब नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके कमरे में दो लड़कियां मौजूद थीं। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि शोएब ने दोनों लड़कियों को बुक करके देह व्यापार के लिए अपने पास बुलाया था।

उन्होंने बताया कि तीनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments