बागपत (उप्र), 26 अगस्त (भाषा) बागपत जिले के गौरीपुर मितली गांव में ठाकुर समाज की ‘केसरिया महापंचायत’ में बेटियों की सुरक्षा के लिये प्रस्तुत एक अजीव प्रस्ताव में कन्यादान में जेवरात के बजाय हथियार दिये जाने का सुझाव दिया गया है।
रविवार को हुई इस महापंचायत में ‘अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा’ के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर एक अजीब सुझाव पेश किया। सिंह ने कहा कि बदलते सामाजिक परिवेश में विवाह के समय कन्यादान में सोना-चांदी जैसी वस्तुओं के बजाय बेटियों को आत्मरक्षा के लिए हथियार दिए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा, ”बेटियों को तलवार, कटार या रिवॉल्वर तक दी जा सकती है। अगर रिवॉल्वर लेना आर्थिक रूप से कठिन हो, तो कट्टा भी विकल्प हो सकता है।”
महासभा अध्यक्ष ने तर्क दिया कि वर्तमान समय में गहने पहनने पर लूटपाट का खतरा बढ़ा है, जबकि हथियार बेटियों को आत्मरक्षा में सक्षम बना सकते हैं।
महापंचायत में मौजूद ठाकुर समाज के लोगों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया और इसे मौजूदा समय के अनुकूल बताया। महापंचायत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भाषा सं. सलीम नरेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.