scorecardresearch
Thursday, 20 February, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर में दो भगोड़े अपराधियों की संपत्तियां कुर्क की गयीं

जम्मू कश्मीर में दो भगोड़े अपराधियों की संपत्तियां कुर्क की गयीं

Text Size:

श्रीनगर, 20 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को बारामूला के सोपोर इलाके में दो भगोड़े अपराधियों की संपत्तियां कुर्क कीं। एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि करीब आधा एकड़ बाग की जमीन कुर्क की गई जो दो भगोड़े अपराधियों की थी ।

प्रवक्ता के अनुसार इन अपराधियों– सोपोर के वारपोरा गांव निवासी अफरोज अहमद वार और मकसूद अहमद वार – पर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि यह जमीन शस्त्र अधिनियम तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत 2008 में दर्ज किये गये एक मामले के सिलसिले में कुर्क की गई है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सक्षम प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस और राजस्व अधिकारियों की एक टीम ने सीआरपीसी की धाराओं 82, 83 के तहत कुर्की की।’’

उन्होंने कहा कि यह कदम क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों की जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments