scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशआईयूएमएल के प्रमुख सदस्य ने वाम सरकार के ‘नव केरल सदास’ में हिस्सा लिया

आईयूएमएल के प्रमुख सदस्य ने वाम सरकार के ‘नव केरल सदास’ में हिस्सा लिया

Text Size:

कासरगोड (केरल), 19 नवंबर (भाषा) केरल में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के एक प्रमुख सदस्य ने रविवार को यहां वाम सरकार के कार्यक्रम नव केरल सदास में हिस्सा लिया। विपक्षी गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।

आईयूएमएल की राज्य महा परिषद के सदस्य एन ए अबुबकर ने न केवल कार्यक्रम के सुबह के सत्र में भाग लिया बल्कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के ठीक बगल में बैठे भी दिखे।

यह घटनाक्रम आईयूएमएल विधायक और मलप्पुरम जिले के महासचिव पी अब्दुल हमीद को हाल ही में केरल राज्य सहकारी बैंक (केरल बैंक) के निदेशक मंडल में नामित किए जाने के बीच हुआ है।

आईयूएमएल नेता की भागीदारी और हमीद का नामांकन उन अटकलों के बीच आया है कि राज्य में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), कांग्रेस के सहयोगी को लुभाने की कोशिश कर रही है।

नव केरल सदास कार्यक्रम के सुबह के सत्र में भाग लेने के बाद, अबुबकर ने संवाददाताओं से कहा कि यह यूडीएफ या आईयूएमएल का मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं शिक्षा और राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित कुछ समस्याओं को मुख्यमंत्री के ध्यान में लाना चाहता था। मैंने वह किया है।’’

इस बीच, कांग्रेस ने दावा किया कि लोगों तक पहुंच का कार्यक्रम सरकारी खर्च पर विपक्ष की राजनीतिक निंदा और आलोचना करने का मंच बन गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों में कोई भी राजनीति पर बात नहीं करता, लेकिन ‘नव केरल सदास’ में केवल राजनीति पर चर्चा हो रही है।

उन्होंने कार्यक्रम को ‘विफल’ करार दिया, क्योंकि लोग मुख्यमंत्री या मंत्रियों से मिलकर सीधे उन्हें शिकायतें नहीं सौंप सके और न ही उनके मुद्दों का समाधान हो सका।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कार्यक्रम में भीड़ उन लोगों की थी जिन्हें वहां आने के लिए मजबूर किया गया था।’’

कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता ओमान चांडी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते थे तब शिकायतों का उसी समय समाधान प्रदान करते थे।

राज्य के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने कहा कि कई यूडीएफ विधायक कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, लेकिन ‘‘कुछ कांग्रेस नेताओं की जिद और वाम विरोधी नफरत’’ के कारण वे ऐसा करने में असमर्थ हैं।

विपक्षी दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वित्तीय संकट के बीच नव केरल सदास कार्यक्रम के संचालन को लेकर विजयन और सत्तारूढ़ माकपा की आलोचना की है और एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम को ‘सरासर फिजूलखर्ची’ करार दिया है।

भाषा साजन शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments