अयोध्या, 10 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए कहा कि समयबद्ध तरीके से परियोजनाएं पूरी की जाएं और किसी भी स्थिति में गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अपने एक दिवसीय अयोध्या दौरे के समापन पर मुख्यमंत्री योगी ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार सरयू अतिथि गृह में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने अयोध्या के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की बिंदुवार जानकारी ली।
योगी ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने चल रही सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों से परियोजनाओं की प्रगति पर नियमित निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इस बैठक में विधायक, महापौर, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, आईजी, एसएसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
भाषा
आनन्द, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.