scorecardresearch
Tuesday, 4 February, 2025
होमदेशतमिलनाडु के मदुरै में दो दिन के लिए निषेधाज्ञा लगायी गयी

तमिलनाडु के मदुरै में दो दिन के लिए निषेधाज्ञा लगायी गयी

Text Size:

मदुरै (तमिलनाडु), तीन फरवरी (भाषा) मदुरै जिला प्रशासन ने ‘हिंदू मुन्नानी’ और अन्य संगठनों द्वारा चार फरवरी को प्रदर्शन की घोषणा किये जाने के मद्देनजर थिरुपरनकुंद्रम और जिले के अन्य हिस्सों में दो दिनों के लिए निषेधाज्ञा लगा दी है।

जिलाधिकारी एम एस संगीता ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत तीन फरवरी सुबह छह बजे से पांच फरवरी की रात 12 बजे तक दो दिनों के लिए निषेधाज्ञा लगायी है।

‘हिंदू मुन्नानी’ (हिंदू मोर्चा) ने थिरुपरनकुंद्रम में मांसाहारी भोजन खाने वाले लोगों के एक वर्ग के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर भगवान सुब्रह्मण्य स्वामी का मंदिर है।

पुलिस ने मंदिर के सामने प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया। थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी के चारों ओर सुरक्षा के लिए 300 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

भाषा आशीष राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments