scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेश‘इंडिया’ की समन्वय समिति की बैठक में चुनाव अभियान, जनसभाओं के कार्यक्रम तय होंगे: मनोज झा

‘इंडिया’ की समन्वय समिति की बैठक में चुनाव अभियान, जनसभाओं के कार्यक्रम तय होंगे: मनोज झा

Text Size:

(शीर्षक में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ ( इंडिया) की समन्वय समिति की पहली बैठक आगे के चुनाव अभियान और जनसभाओं के कार्यक्रम तय करने पर केंद्रित होगी।

झा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में यह भी कहा कि छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनावों के नतीजे दिखाते हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में विमर्श तैयार हो रहा है।

हाल ही हुए में इन उप चुनावों में चार सीटें ‘इंडिया’ के घटक दलों ने जीतीं तो तीन सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में गईं।

झा ने कहा, ‘‘13 सितंबर की बैठक महत्वपूर्ण है। गठबंधन के विभिन्न कार्य समूहों की बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में हुए विचार-विमर्श पर समन्वय समिति की बैठक में मुहर लगेगी।’’

उन्होंने कहा, ”एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा। आगे के कार्यक्रम क्या होंगे, चुनाव अभियान कहां चलाया जाएगा, इन सब पर विचार-विमर्श किया जाएगा।’’

‘इंडिया’ की 14 सदस्यीय समन्वय समिति इस गठबंधन की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है। आगामी बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के आवास पर इस समिति की पहली बैठक होगी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा समन्वय समिति के सदस्य और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को बैठक के दिन पेश होने के लिए बुलाए जाने बारे में पूछे जाने पर राजद सांसद झा ने कहा कि सरकार उन जगहों पर एजेंसियों का उपयोग कर रही है जहां वह विरोधियों को राजनीतिक रूप से हराने में असमर्थ है।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जिस दिन हमने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया, हम जानते थे कि ईडी, आईटी, सीबीआई को लगा दिया जाएगा। आज अभिषेक बनर्जी को समन मिला है, कल किसी और को मिलेगा…. इन लोगों की यही मानसिकता है कि यदि आप राजनीतिक रूप से विपक्ष से नहीं निपट सकते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लें। वो भूल जाते हैं कि जेल की सलाखें इतनी मजबूत नहीं हैं कि लोगों का आक्रोश को रोक सकें।’’

झा ने दावा किया, ‘‘ वे हमें ‘घमंडिया’ गठबंधन कह रहे हैं, ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ कह रहे हैं। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री और उनकी टीम परेशान हैं।’’

भाषा हक प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments