ऋषिकेश (उत्तराखंड), नौ जून (भाषा) उत्तराखंड में स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व के लिए ‘टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन’ के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बृहस्पतिवार को बताया कि फाउंडेशन के गठन से रिजर्व में शोध, स्टाफ के कल्याण व स्थानीय पारिस्थितकीय तंत्र को मजबूत करने एवं टाइगर रिजर्व की सीमा पर स्थित ग्रामीणों की जंगल पर निर्भरता कम करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अन्य संस्थाओं की कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत धन प्राप्त करने का रास्ता साफ हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार, देश के सभी टाइगर रिजर्व में ‘टाइगर कन्जर्वेशन फाउंडेशन’ का गठन अनिवार्य रूप से किया जाना है ।
बडोला ने कहा कि उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में टाइगर कन्जर्वेशन फाउंडेशन अस्तित्व में है और इस कड़ी को आगे विस्तार देते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व के लिए भी फाउंडेशन गठित करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है।
उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस बारे में कहा कि फाउंडेशन के अस्तित्व में आने से राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमाओं पर बसे ग्रामीणों के लिए जनकल्याण के कार्यों को संचालित करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के जरिये टाइगर रिजर्व के अंदर ऐसे वानिकी कार्य भी किए जा सकेंगे, जिनके लिए प्रायः कम बजट मिलता है ।
भाषा सं दीप्ति दीप्ति सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.