scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशपाक समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट ने भारतीय सेना के दस्तावेज लीक होने का झूठा दावा किया: पीआईबी

पाक समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट ने भारतीय सेना के दस्तावेज लीक होने का झूठा दावा किया: पीआईबी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने सोमवार को कहा कि कुछ पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट यह गलत दावा कर रहे हैं कि भारतीय सेना की तैयारियों से संबंधित ‘गोपनीय दस्तावेज’ लीक हो गए हैं।

पीआईबी फैक्ट चेक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इन दस्तावेजों को ‘‘फर्जी’’ करार दिया।

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नयी दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ गया है।

दक्षिण कश्मीर में पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के बर्बर हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।

पीआईबी फैक्ट चेक ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट झूठा दावा कर रहे हैं कि भारतीय सेना की तैयारियों से संबंधित गोपनीय दस्तावेज लीक हो गए हैं। पीआईबी फैक्टचेक- ये दस्तावेज फर्जी हैं, कृपया असत्यापित जानकारी साझा करने से बचें और सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।’’

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि व्हाट्सऐप पर एक ‘‘भ्रामक’’ संदेश प्रसारित हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए चंदा मांगने के वास्ते एक बैंक खाता खोला है।

मंत्रालय ने एक बयान में इस संदेश का खंडन किया और लोगों से ‘‘सतर्क रहने तथा ऐसे धोखाधड़ी वाले संदेशों का शिकार न होने’’ का आग्रह किया।

पीआईबी फैक्ट चेक ने भी रविवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को इस ‘‘भ्रामक’’ संदेश के बारे में सचेत किया था।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments