scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशखालिस्तान-समर्थक संदेश मामला : गुजरात पुलिस ने उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये

खालिस्तान-समर्थक संदेश मामला : गुजरात पुलिस ने उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये

Text Size:

अहमदाबाद, एक अप्रैल (भाषा) खालिस्तान-समर्थक संदेश जारी करने के मामले में गुजरात पुलिस ने उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पिछले महीने कथित तौर पर एक खालिस्तान समर्थक समूह द्वारा गुजरात के लोगों को भारी संख्या में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी किए गए थे, जिनमें भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच से पहले गुजरात स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में घुसने और खालिस्तानी झंडे लगाने की धमकी दी गई थी।

नौ मार्च को होने वाले मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस भी उपस्थित थे।

अहमदाबाद में साइबर अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मोदीनगर कस्बे में किराए के एक घर से तीन सिम बॉक्स, राउटर और मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनका अपराध में इस्तेमाल किया गया था।

उन्होंने बताया कि मामले के आरोपी फरार हो गये थे।

पुलिस ने इस मामले में पिछले महीने मध्य प्रदेश के रीवा से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने कहा कि अपराधियों ने जनता के बीच दहशत फैलाने के वास्ते धमकी भरे संदेश भेजने के लिए उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया।

पहले से रिकॉर्ड की गई ऑडियो क्लिप में लोगों को ‘‘घरों में रहने’’ की चेतावनी दी गई थी। साथ ही दावा किया गया था कि ‘‘खालिस्तान समर्थक सिख नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में घुसने और खालिस्तानी झंडे लगाने’’ जा रहे हैं।

भाषा

शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments