scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशप्रियंका गांधी वाराणसी में सीएए और एनआरसी के प्रदर्शनकारियों से संवाद करने पहुंचीं

प्रियंका गांधी वाराणसी में सीएए और एनआरसी के प्रदर्शनकारियों से संवाद करने पहुंचीं

उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर लिया था.

Text Size:

वाराणसी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सीएए-एनआरसी के विरोध में शामिल लोगों से मिलने वाराणसी पहुंची हैं. 4 घंटे के कार्यक्रम में प्रियंका संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नगारिक पंजी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचीं और वहां से वह संत रविदास मंदिर में गईं जहां उन्होंने प्रार्थना किया.

कांग्रेस महासचिव वहां से पंचगंगा घाट गईं जहां उन्होंने वहां स्थित श्रीमठ में पूजन एवं दर्शन किया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार कर लिया था.

प्रियंका जिन आंदोलनकारियों से बातचीत करेंगी उनमें 14 माह की चम्पक की मां एकता शेखर सिंह, पिता रविशेखर, दलित सामाजिक कार्यकर्ता अनूप श्रमिक, कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष सिन्हा, बुनकर परिवार से आने वाली सान्या अनवर, धनञ्जय शुग्गु, नितेश कुमार, बीएचयू के छात्र दीपक और विवेक कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं.

दरअसल, सीएए के खिलाफ वाराणसी के बेनियाबाग में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान बच्ची के माता-पिता सहित 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. महमूरगंज के शिवाजीनगर निवासी एकता और रवि की सवा साल की बच्ची चंपक कई दिनों तक परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ रही. बाद में एकता को रिहा कर दिया गया.

भाजपा ने प्रियंका गांधी वाड्रा को कोटा जाने की चुनौती दी

भाजपा ने राजस्थान के कोटा में एक सरकारी अस्पताल में नवजात शिशुओं की मौत को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘कोटा जाने की चुनौती’ दी जहां कांग्रेस की सरकार है.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं प्रियंका गांधी वाड्रा से पूछता हूं कि वह कोटा कब जायेंगी .’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का धर्मनिरपेक्षता एवं अन्य मुद्दे पर रूख ‘वन वे ट्रैफिक’ है और वे ऐसे मुद्दों पर चुनिंदा तरीके से बात करती है.

पात्रा ने कहा, ‘प्रियंका जी मैं कैमरे पर आपसे सीधे पूछता हूं आप कोटा कब जायेंगी . मैं आपको कोटा चुनौती देता हूं . मैं चाहता हूं कि आज आज शाम तक कोटा पहुंचें .’

भाजपा प्रवक्ता ने इस संबंध में प्रियंका गांधी के वाराणसी और राजस्थान जाने के कार्यक्रम का भी उल्लेख किया.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आप (प्रियंका) भी मां हैं, आप कोटा जाएं और एक मृत बच्चे को गोद में ले और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोह से इस्तीफा देने को कहें.

पात्रा ने कहा कि वह उन तथाकथित उदारवादियों से पूछना चाहते हैं कि क्या इनमें से एक भी वहां गया था .

share & View comments