लखनऊ: कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी 11 फरवरी को लखनऊ पहुंच रही हैं. इस दौरान उनका भव्य स्वागत करने के लिए प्रदेश भर से कार्यकर्ता पहुंचेंगे. हालांकि, प्रियंका के कार्यक्रम का अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो उन्हें 11 फरवरी के कार्यक्रम की तैयारी करने के निर्देश मिल गए हैं. प्रियंका तीन दिन लखनऊ में रहकर प्रदेशभर के पदाधिकारियों से मिलेंगी.
राहुल और ज्योतिरादित्य भी होंगे साथ
प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व यूपी पश्चिम के इंचार्ज ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ होंगे. प्रियंका तीन दिनों तक प्रदेश भर के विभिन्न पदाधिकारियों से मिलेंगी और आगे की रणनीति तैयार करेंगी. इसके अलावा कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ भी उनकी मुलाकात तय की गई है. यूपी के कांग्रेस के उपाध्यक्ष (प्रशासन) आरपी त्रिपाठी ने कहा है कि जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा.
ग्रैंड रोड शो की तैयारी
महासचिव बनाए जाने के बाद प्रियंका पहली बार लखनऊ आ रही हैं, जिससे कांग्रेसियों में जबर्दस्त उत्साह है. अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी का कांग्रेस मुख्यालय तक ग्रैंड रोड शो भी होगा. इस दौरान जगह-जगह कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रियंका का स्वागत करेंगे. साथ ही रास्ते भर पुष्प वर्षा का भी कार्यक्रम है. रोड शो के लिए 24 प्वाइंट तैयार किए गए हैं. लखनऊ में प्रियंका गांधी यूपी कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी. इसके अलावा वे मीडिया से बातचीत कर सकती हैं.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए सभी कार्यकर्ता तैयार हैं. उनके मुताबिक, जब से प्रियंका गांधी व ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंचार्ज के तौर पर नाम का ऐलान हुआ है तब से विरोधियों के चेहरे पर शिकन देखी जा सकती है. पूरा यूपी उनका इंतजार कर रहा है.
संगठन को मजबूत करने की प्लानिंग
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो लखनऊ में प्रियंका व ज्योतिरादित्य संभावित प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. लिहाजा दोनों ही नेता लखनऊ में तीन से चार दिन तक गुजारेंगे, क्योंकि यूपी में लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधे पर है. कम्युनिकेशन विभाग व सोशल मीडिया सेल को मजबूत करने का भी निर्देश मिला है. प्रियंका से साथ लगभग एक दर्जन लोगों की टीम भी आने की उम्मीद है. इसके अलावा पूर्वी व पश्चिम यूपी में नए कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जा सकते हैं. इस रेस में इमरान मसूद व ललितेश पति त्रिपाठी का नाम आगे चल रहा है.