scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशभारत बचाओ रैली से पहले ऑडियो-वीडियो संदेश भेजेंगी प्रियंका गांधी, यूपी में तैयार होगा कंट्रोल रूम

भारत बचाओ रैली से पहले ऑडियो-वीडियो संदेश भेजेंगी प्रियंका गांधी, यूपी में तैयार होगा कंट्रोल रूम

रैली की तैयारी के लिए आकर्षक नारे तैयार करने, प्रचार सामग्री तैयार करने और सोशल मीडिया अभियान को सुचारु ढंग से चलाने की जिम्मेदारी भी प्रियंका गांधी ने अपने हाथों में ली है.

Text Size:

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव और यूपी इंचार्ज प्रियंका गांधी आगामी 14 नवंबर को दिल्ली में प्रस्तावित ‘भारत बचाओ रैली’ से पहले यूपी के कार्यकर्ताओं को ऑडियो-वीडियो माध्यम से संदेश भेजेंगी. वह इस संदेश में रैली को सफल बनाने और भारी संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील करेंगी. इसके अलावा वह इस सप्ताह लखनऊ भी आ रही हैं. हालांकि उनके दौरे की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो इस सप्ताह के अंत में प्रियंका दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ में रहेंगी.

कांग्रेस के यूपी चीफ अजय कुमार लल्लू के मुताबिक अभी प्रियंका के कार्यक्रम का शेड्यूल नहीं आया लेकिन जल्द ही उनके यूपी आने की संभावना है. बता दें कि कांग्रेस के आवाह्न पर आर्थिक मंदी, बेरोज़गारी, किसानों की खराब हालत और महंगाई के ख़िलाफ़ 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली का आयोजन हो रहा है. पहले ये 30 नवंबर को प्रस्तावित थी जिसे टालकर 14 दिसंबर किया गया है. इसमें कांग्रेस के बैनर तले तमाम किसान, मजदूर, नौजवान और पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे. यूपी के दिल्ली से सटे होने के कारण कांग्रेस सबसे अधिक यूपी से ही भीड़ जुटाने के प्रयास में है.

रैली की तैयारियां शुरू

यूपी कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रियंका गांधी लखनऊ में मौजूद रहकर तैयारी का जायज़ा लेंगी. रैली की तैयारी के लिए आकर्षक नारे तैयार करने, प्रचार सामग्री तैयार करने और सोशल मीडिया अभियान को सुचारु ढंग से चलाने की जिम्मेदारी भी प्रियंका गांधी ने अपने हाथों में ली है.

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर पूरी कांग्रेस कमेटी और जिला कमेटियां रैली को सफल करने के लिए लगातार जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कर रहीं हैं. वहीं यूपी में वॉल राइटिंग, पोस्टर और होर्डिंग कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे हैं. हर जिले से जिला पदाधिकारियों द्वारा बस, ट्रेन की बोगियां बुक कराईं जा रही हैं.

वालेंटियर फोर्स का गठन, मोबलाइजेशन के लिए बनेगा कंट्रोल रूम

टीम प्रियंका से जुड़े एक सदस्य ने दिप्रिंट को बताया कि प्रियंका गांधी द्वारा आगामी रैली की तैयारियों के लिए एक वालेंटियर फ़ोर्स का गठन किया गया है. इस वालेंटियर फ़ोर्स की निगरानी में एक कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी. इस कॉल सेंटर का काम प्रचार में मदद व मोबलाइजेशन के काम में मदद करना होगा. सूत्रों के मुताबिक भारत बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए महासचिव प्रियंका गांधी के निजी संदेश भी लोगों को भेजे जाएंगे. इन्हें ऑडिया और वीडियो के तौर पर रिकाॅर्ड किया जाएगा.

2 महीने बाद प्रियंका करेंगी दौरा

बता दें कि प्रियंका गांधी इससे पहले बीते 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर आयोजित की गई पदयात्रा में हिस्सा लेने लखनऊ आईं थीं. अब लगभग दो महीने बाद उनके लखनऊ दौरे पर आने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों की मानें तो वह इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें संगठन से जुड़े अलग-अलग काम सौपेंगी. बता दें कि यूपी कांग्रेस की नई टीम में युवाओं को तरजीह दी गई है जिसकी औसत आयु लगभग 42 साल है. नई टीम घोषित होने के बाद प्रियंका गांधी पहली बार कांग्रेस के यूपी हेडक्वाॅर्टर पहुंचेंगी.

share & View comments