scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशसंत रविदास के बेगमपुरा के सपने को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत: प्रियंका गांधी

संत रविदास के बेगमपुरा के सपने को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत: प्रियंका गांधी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने संत शिरोमणि रविदास जयंती पर उनके जन्मस्थली सीर गोबर्धनपुर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया.

Text Size:

वाराणसी/लखनऊ: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने संत शिरोमणि रविदास जयंती पर उनके जन्मस्थली सीर गोबर्धनपुर पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया.

प्रियंका गांधी ने देश-विदेश के कोने कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं के बीच सत-संगत में रहीं और संगत में अपने विचार को रखे.

कांग्रेस महासचिव गांधी ने कहा कि साहिबे कमाल सदगुरु श्री रविदास जी महराज की जयंती पर उनके जन्म स्थान मंदिर की चौखट पर मुझे मत्था टेकने का मौका मिला. यह मेरा सौभाग्य है.

उन्होंने कहा कि सदगुरु कबीरदास जी और सदगुरु रविदास जी ने हम सबको अपनी वाणी और सन्देश से हर एक इंसान को बराबर, भाईचारे और मेहनत की इज्जत करने की शिक्षा दी.

गांधी ने कहा कि हमारी बहुत पुरानी सोच रही है जो हर इंसान में भगवान को देखती है और इंसान को जात-पात और धर्म के चश्मे से नहीं सिर्फ़ इंसान के रूप में देखती है. संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महराज उस सोच के अगुआ हैं.

उन्होंने कहा कि गुरु रविदास जी वाणी में कहते हैं कि राम और रहीम एक हैं. हम सबमें एक ही ईश्वर का अंश है. एक ही मिट्टी से हम सब बने हैं. हम सबको उनकी वाणी और शिक्षाओं से सीखना चाहिए.

उन्होंने रविदास वाणी सुनाते हुए कहा ‘ऐसा चाहूं राज में, जहां मिले सबन को अन्न. छोट-बड़ो सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न.’

प्रियंका ने कहा कि सदगुरु रविदास जी महाराज ने बेगमपुरा का सपना देखा था. ऐसा समाज, ऐसा शहर जहां ऊंच-नीच नहीं, भेदभाव नहीं, जहां हर इंसान की इज्जत हो, सबके आत्मसम्मान की रक्षा हो. हमारे संविधान में भी यही बात है.

उन्होंने कहा कि आज सदगुरु रविदास जी के सपने को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है. आज हम सबको संत रविदास जी की बताई गयी बातों पर अमल करने की जरूरत है. आज रविदास जी की वाणी को दिल में बसाने की जरूरत है.

उन्होंने संत शिरोमणि रविदास की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज आप सबके बीच आकर मुझे बहुत ज़्यादा ख़ुशी और आध्यात्मिक प्रेरणा मिली है.

कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचीं हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रियंका पिछले काफी समय से बनारस के दौरे पर जाना चाहती थीं और रविदास जयंती के मौके पर उन्हें इसका बेहतरीन अवसर मिला है.

उन्होंने बताया कि प्रियंका इस दौरे में पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगी.

संत रविदास के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भाजपा कृत संकल्पित: नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को संत रविदास की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि एकता एवं भाईचारे का संदेश देने वाले संत रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भाजपा कृत संकल्पित है.

भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय में संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. इस अवसर पर नड्डा ने संवाददाताओं से कहा, ‘संत रविदास जी ने अपनी रचनाओं से सामाजिक बुराइयों तथा कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा संत रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए कृत संकल्पित है.’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि संत गुरु रविदास जी के उपदेश एकता और भाईचारे के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी लोकवाणी से समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम किया.

उन्होंने कहा, ‘संत रविदास जी के बताए रास्तों पर चलकर पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ समाज को एकजुट रखे इसके लिए हम सब कटिबद्ध हैं.’

संत रविदास की स्तुति का नाटक कर रही हैं कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियां: मायावती

वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियों पर संत रविदास के मंदिरों में जाकर निजी स्वार्थ के लिए ‘नाटकबाजी करने’ का आरोप लगाया.

मायावती ने रविवार को किए गए सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियां यहां उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार होने पर सन्त गुरु रविदास जी को कभी मान-सम्मान नहीं देती लेकिन सत्ता से बाहर होने पर ये अपने स्वार्थ में उनके मन्दिरों/स्थलों आदि में जाकर कई प्रकार की नाटकबाजी जरूर करती है. इनसे सतर्क रहें.’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘जबकि यहां बसपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने अपनी सरकार के समय में संत रविदास को विभिन्न स्तरों पर पूरा-पूरा मान-सम्मान दिया है. उन्हें भी अब विरोधी पार्टियां एक-एक करके खत्म करने में लगी हैं जो अति निन्दनीय है.’

मायावती का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा संत रविदास जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वाराणसी पहुंची हैं.

(संवाददाता प्रशांत श्रीवास्तव और भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments