scorecardresearch
Saturday, 8 February, 2025
होमदेशकेरल के तीन दिवसीय दौरे पर प्रियंका गांधी

केरल के तीन दिवसीय दौरे पर प्रियंका गांधी

Text Size:

कन्नूर (केरल), आठ फरवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को केरल पहुंचीं।

वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका सुबह करीब 10 बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरीं और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख के सुधाकरन ने उनका स्वागत किया।

सूत्रों ने बताया कि वह वहां से सड़क मार्ग से वायनाड जाएंगी।

सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस सांसद दिन में वायनाड में स्थानीय पार्टी नेतृत्व के साथ बैठकें करेंगी और उनकी कोई सार्वजनिक बैठक नहीं होगी।

पार्टी द्वारा जारी उनके यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह दिन के दौरान मननथावाडी, सुल्तान बाथरी और कलपेट्टा विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के नेताओं के साथ बैठकें करेंगी।

सूत्रों ने बताया कि शाम को वह कलपेट्टा के पल्लीकुन्नु में लूर्डे माथा चर्च का दौरा करेंगी।

प्रियंका गांधी रविवार को एरानाड और तिरुवंबदी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के नेताओं के साथ बैठक करेंगी।

सूत्रों ने कहा कि वह सोमवार को वंदूर और नीलांबुर विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर के नेताओं के साथ बैठकें करेंगी और जंगली जानवरों के हमलों के कुछ पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगी।

लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद वायनाड की यह उनकी दूसरी यात्रा है।

इससे पहले, प्रियंका ने 28 जनवरी को उस महिला के परिवार से मिलने के लिए वायनाड का दौरा किया था, जिसे 24 जनवरी को एक बाघ ने मार डाला था।

भाषा हक हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments