scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशएंबुलेंसकर्मियों पर फूल बरसाने की बात करने वाली UP सरकार हक मांगने पर लाठी बरसा रही: प्रियंका

एंबुलेंसकर्मियों पर फूल बरसाने की बात करने वाली UP सरकार हक मांगने पर लाठी बरसा रही: प्रियंका

अपने हक के लिए हड़ताल कर रहे एंबुलेंसकर्मियों पर लाठी चार्ज कराने पर कांग्रेस महासचिव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस सेवा के कई हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ऐसी सरकार से प्रदेश को भगवान बचाए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उप्र में कोरोना काल में सरकार एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने की बात करती थी और उन्होंने जैसे ही अपने अधिकारों की आवाज उठाई, सरकार उन पर लट्ठ बरसाने की बात कर रही है. सरकार ने एस्मा लगाकर 500 से अधिक कर्मी बर्खास्त कर दिए और जनता परेशान है. ऐसी सरकार से प्रदेश को भगवान बचाए.’’

गौरतलब है कि एंबुलेंस सेवा से जुड़ा अनुबंध एक कंपनी को दिए जाने के खिलाफ इन दिनों उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर 108 तथा 102 एंबुलेंस के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सरकार ने आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) लागू करके कई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. बलिया में हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों के चार नेताओं सहित 250 से अधिक कर्मचारियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

share & View comments